
Ju
كلمات الاغنية
Ju
रजत जयंती का दिन है उत्सव की धूम मचाए पच्चीस सालों के सफर को हम सब मिलकर मनाएं जुबली, सिल्वर जुबली संत जोसफ स्कूल की सिल्वर जुबली....2 (1) सपनों की ऊंचाई छुए हर दिल में प्रेम जगाए संत जोसफ के हम तारे हर - घर में जगमगाए शिक्षा की इस रोशनी में कदम से कदम मिलाएं संग मिलकर हम खुशियां मनाएं कल को सफल बनाएं जुबली सिल्वर जुबली संत जोसफ स्कूल की सिल्वर जुबली .......2 (2) बरसों के हर मोड़ की हम पल-पल की याद सजाएं रजत जयंती के अवसर पे खुशियां हम बिछाए ज्ञान की यह रोशनी को हर दिल में चमकाएं संत जोसेफ के कदम प्रभु महिमा से सजाएं जुबली, सिल्वर जुबली संत जोसफ स्कूल की सिल्वर जुबली.....2 (3) संत जोसफ की प्रेरणा से गर्व का दीप जलाए शिक्षा के इस यात्रा में मिलकर कदम बढ़ाए रजत जयंती की चमक में रोशन राह चले पूर्ण सफलता के लिए प्रभु को धन्य कहें । जुबली, सिल्वर जुबली संत जोसफ स्कूल की सिल्वर जुबली ......2