
navratri
Paroles
navratri
This bhajan-style song is designed to be sung during Navratri, celebrating the various **दुर्गा माँ की स्तुति - नवदुर्गा भजन** जगदंबे माँ तेरी महिमा है अपरंपार, तू ही शक्ति की मूरत, तू ही संसार का आधार। तेरी कृपा से ही जीवन में उजियारा है, तेरे चरणों में ही सारा जगत सारा है। **(धुन)** जय अम्बे गौरी, मैया जय जगदम्बे गौरी, तेरी महिमा सब जग गाता, तू है सबकी महतारी। तू है शेरोंवाली, तू है करुणामयी, तेरे बिना ये दुनिया लगे अंधेरी और नीरस भई। तेरे नवरात्र में खुशियों की बहार है, तेरे भजनों से गूंजता सारा संसार है। तूने महिषासुर को मारा था वीरता से, हमारे कष्टों को हर ले अपनी करुणा से। तेरे बिना हमारा कोई सहारा नहीं, दुर्गे माँ, तुझसे बड़ा इस जग में कोई प्यारा नहीं। **(धुन)** जय अम्बे गौरी, मैया जय जगदम्बे गौरी, तेरी महिमा सब जग गाता, तू है सबकी महतारी। तेरी शक्तियों का कभी ना अंत होगा, तेरे भक्तों के दिल में सदा तेरा वास होगा। तू ही जीवन की हर बाधा हरने वाली, हम हैं तेरे चरणों की धूल, तू है जीवन देने वाली। नवदुर्गा के नौ रूपों का है सब पर साया, तेरे बिना जीवन का कोई नहीं सहारा। माँ तेरे आशीर्वाद से सबकुछ पा सकते हैं, तेरे बिना जीवन का कोई अर्थ ना बचता है। **(धुन)** जय अम्बे गौरी, मैया जय जगदम्बे गौरी, तेरी महिमा सब जग गाता, तू है सबकी महतारी। --
