
Gr
歌詞
Gr
[Verse] श्री राम चंद्र जी का गुणगान करते मन मंदिर में घर ये सारा स्वर्ग सा लगे रघुकुल नायक का ये नाम गाते जय श्रीराम जय श्रीराम [Verse 2] सिया राम जी की कृपा से मिलता है सब संकट मिटते सब दुःख हरते मेरे साथ खड़े श्री राम चंद्र जी जय श्रीराम जय श्रीराम [Chorus] सावन के महीने में झूला झूलते राम के घनश्याम चरणों में रमते और सब भक्ति में गहरे डूबते जय श्रीराम जय श्रीराम [Bridge] हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर श्री राम की सेना हम हैं निडर उनकी कृपा से हम सब सुरक्षित जय श्रीराम जय श्रीराम [Verse 3] रामायण का पाठ सब मिलकर करें सब पाप कटें सब बाधाएं मिटें सरयू किनारे सप्त पुरी में गूंजे जय श्रीराम जय श्रीराम [Chorus] गायन में खो जाएँ सारा भक्तजन राम के गुणगान में मस्त रहे मन भक्ति की कीर्तन में मग्न सभी जन जय श्रीराम जय श्रीराम